इटावा औरैया, दिसम्बर 15 -- रविवार रात करीब 12 बजे मैनपुरी फाटक के पास एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। हादसा इतना भीषण था कि युवक की आधी खोपड़ी शरीर से अलग हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक ने हरे रंग की जैकेट, हल्के लाल व नीले रंग की जर्सी, नीली चेकदार शर्ट तथा नीचे ग्रे रंग का लोअर पहन रखा था। पैरों में कैंपस कंपनी के ग्रे व हरे रंग के जूते थे। तलाशी के दौरान मृतक के पास से कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के थानों को सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...