इटावा औरैया, अक्टूबर 10 -- राजकीय इण्टर कॉलेज में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेले में युवा व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष फ़ैज़ आलम कुरैशी की कंबल की दुकान का उद्घाटन उपायुक्त उघोग सुधीर कुमार ने किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, जिला अध्यक्ष उद्योग मंच के भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज ने उपायुक्त का माला पहनाकर स्वागत किया। उपायुक्त सुधीर कुमार ने कहा कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों के निर्माण, बिक्री एवं प्रदर्शनी को बढ़ावा देना है, ताकि राज्य में आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने दीवाली पर नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने घरों को स्वदेशी उत्पादों से सजाएं। जीएसटी दरों में की गई कमी का लाभ उठाते हुए स्वदेशी अपनाकर देश को आत्मनिर्भर बनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...