इटावा औरैया, जून 3 -- युवाओं को नई दिशा देने और उन्हें समाज सेवा से जोड़ने के उद्देश्य से भारत सरकार की प्रमुख पहल मेरा भारत को साकार करने के लिए युवा शक्ति को जोड़कर इस लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा। यह बात जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा ने भरथना ब्लॉक क्षेत्र में पिपरीपुर यूथ क्लब अध्यक्ष सामाजिक सेवा में मुख्यमंत्री सम्मान प्राप्त आशीष दुबे से कही। उन्होंने बताया कि मेरा भारत का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एक ऐसा मंच देना है जिस पर युवा शक्ति न केवल अपनी क्षमताओं को पहचान सकें, बल्कि समाज और देश के लिए सार्थक कार्यों में भी योगदान दे सकें। आशीष दुबे ने बताया कि हमारा क्लब सबसे अधिक सक्रिय है, मेरा भारत प्लेटफॉर्म युवाओं को वास्तविक अनुभवों के साथ सीखने का मौका देता है कोई भी युवा इस पोर्टल पर पंजीकरण कर समाज परिवर्तन की इस यात्रा में शामि...