इटावा औरैया, दिसम्बर 28 -- मेडिकल कॉलेज में कार्यरत एक कर्मचारी की शनिवार रात छत से गिरकर मौत हो गई। करहल क्षेत्र में स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल पर खड़े कर्मचारी का अचानक पैर फिसल गया, जिससे संतुलन बिगड़ने पर वह नीचे जमीन पर जा गिरा। गंभीर चोट लगने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। सैफई के अतिराजपुर निवासी 29 वर्षीय भूपेंद्र सिंह पुत्र राकेश कुमार मेडिकल कॉलेज में सेंट्रल लैब में बायोकेमेस्ट्री विभाग के अंतर्गत लैब अटेंडेंट के पद पर कार्यरत था। शनिवार रात करीब नौ बजे भूपेंद्र सिंह करहल स्थित जैन इंटर कॉलेज के सामने बने एक मकान की दूसरी मंजिल पर खड़ा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा। गिरने से उसके सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे...