इटावा औरैया, मई 12 -- मतिरामपुर के रहने वाले संजय कुमार ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह घर के सामने बैठा था। उसी समय पड़ोस के ही आदेश कुमार ट्रैक्टर से खेत की मेड़ काटने लगे जब खेत पर जाकर मेड़ काटने का विरोध किया तो आदेश के परिजन लाठी डंडे लेकर खेत पर आकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों के मौके पर आने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने घायल संजय कुमार के शिकायती पत्र पर आदेश कुमार, मान सिंह के साथ टेनी दो व्यक्ति अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...