इटावा औरैया, जुलाई 20 -- नगर के मैदानी रामलीला मैदान में आयोजित तीन दिवसीय मेगा बिजली शिविर में उपभोक्ताओं की बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया गया और साथ ही 8.5 लाख रूपये का राजस्व वसूला गया। अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार गौड़ के निर्देशन में नोडल प्रभारी एसडीओ आनंद पाल सिंह ने बताया कि शिविर में उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने और शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने का प्रयास किया गया। तीन दिन में 152 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें सबसे ज्यादा 102 शिकायतें बिल संशोधन से जुड़ी थीं। इसके अलावा 17 खराब मीटर, 12 विद्युत भार में वृद्धि या कमी, 3 नए कनेक्शन, 3 लाइन सही करने और 5 बिल न आने की शिकायतें शामिल थीं। शिविर में उपभोक्ताओं के लिए 1912 हेल्प डेस्क पर शिकायतें दर्ज कर रसीदें दी गईं। इस दौरान अधिशासी अभियंता हाकिम सिंह, जेई कौशल पांडेय, संतोष...