इटावा औरैया, मई 6 -- ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुडरिया में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत बृहद मृदा नमूना एकत्रीकरण का कार्य किया गया जिसमें मंडल से आए नोडल अधिकारी डॉ घनश्याम वर्मा उपकृषि निदेशक कृषि रक्षा ,उपनिदेशक कृषि आर एन सिंह तथा जिला कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार आदि ने किसानों को बताया कि ज्यादा से ज्यादा मृदा परीक्षण कराना चाहिए उसके उपरांत ही फसलों की बुवाई करें। खेतों में उर्वरा शक्ति को बनाए रखने के लिए मिट्टी की उर्वरक शक्ति को बनाए रखने के लिए मिट्टी में ही फसलों के अवशेष को मिला देना चाहिए जिससे उर्वरा शक्ति भी बढ़े तथा अधिक पैदावार भी ले सके इसलिए सभी किसान भाइयों को मिट्टी की जांच जरूर करानी चाहिए, अधिक से अधिक हरी खाद का प्रयोग करना चाहिए सभी ब्लाकों में जिप्सम, ढेचा आदि उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...