इटावा औरैया, जनवरी 24 -- गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को रात 8 बजे साबित गंज स्थित इकबाल मेमोरियल में मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। मो. इनाम उल्ला बबलू, नदीम अहमद एड., सह संयोजक मो. शाहिद खान, कमेटी सदस्य नोमान अहमद खान, मो. फैसल, मो. नईम ने बताया कि मुशायरा व कवि सम्मेलन मो. इस्लाम चीटम की सरपरस्ती, सैयद हाशिम नईमी की अध्यक्षता व इंतिखाब आलम रौनक के संचालन में होगा। अतिथि पूर्व मंत्री अशोक यादव, वसीम चौधरी, इम्तियाज अहमद एड., फरहान शकील, मो. राशिद खान, सभासद इरफान अहमद उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा शायर साबिर इटावी, अनिल दीक्षित, आलोक अर्श, आरिफ सिद्दीकी नृर, यासीन अंसारी, शकील अहमद सागर, आमिर हुसैन, इमरान अंसारी, रियाज इटावी, मंजू यादव, अमित कुमार कलाम पेश करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...