इटावा औरैया, अक्टूबर 10 -- समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री नेताजी मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर शुक्रवार को सैफई में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने परिजनों के साथ नेताजी की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। नेताजी का 10 अक्टूबर 2022 को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव सैफई में किया गया था। तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर सैफई महोत्सव ग्राउंड स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है। टेंट लगाकर बैठक व्यवस्था की गई है और फूल-मालाओं से समाधि स्थल को सजाया गया है। तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी समाधि स्थल पर पहुंचे और उन्होंन...