इटावा औरैया, मई 24 -- वाहन चेकिंग के समय चौबिया व एसओजी की टीम ने फिरोजाबाद के हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। चौबिया थाना प्रभारी विपिन मलिक एसओजी टीम के साथ शनिवार सुबह मिलकिया पुर तिराहे के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक सवार को आता देख पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, आरोपी बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस के पीछा करने पर आरोपी ने फायरिंग कर दी। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली मारकर उसे गिरा लिया। पुलिस दौड़कर उसके पास पहुंची, आरोपी के पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद करके उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी फिरोजाबाद थाना सिरसागंज एसडीएम कार...