इटावा औरैया, अप्रैल 18 -- चौबिया थाना क्षेत्र के लोहिया पुल पर एक इनामी बदमाश को पुलिस ने घेरा तो उसने फायर कर दिया। बदमाश की गोली लगने से दरोगा घायल हो गया। जबकि जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में भी गोली लगी है। घायल बदमाश व दरोगा को अस्पताल भेजा गया। पकड़े गया बदमाश चोर गिरोह का मुख्य आरोपी है, इसपर दस हजार रुपये का इनाम घोषित था। इसके पास से असलहा व कारतूस भी बरामद हुए हैं। गुरुवार रात चौबिया थाना प्रभारी विपिन कुमार मलिक पुलिस टीम के साथ राहिन तिराहा पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी चौपला की ओर से आ रही बाइक को रुकने का इशारा किया गया। बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया एक गोली थाना प्रभारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी जिससे वह बाल-बाल बच गए। बदमाश लोहिया पुल की ओर भागने लगे, पुलिस टीम...