इटावा औरैया, जनवरी 12 -- इटावा, संवाददाता। बकेवर थाना क्षेत्र के निवाड़ी कला-लुधियानी मार्ग पर रविवार देर रात कार सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। कई राउंड की फायरिंग के बाद पुलिस की गोली लगने से एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस के अनुसार घायल बदमाश की पहचान सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव निवासी प्रवीण उर्फ मंगल उर्फ सुनील के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद पुलिस उसे उपचार के लिए पहले सीएचसी लेकर पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि प्रवीण के खिलाफ इटावा, औरैया, उन्नाव सहित उत्तर प्रदेश और हरियाणा के विभिन्न जनपदों में 20 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। घटना क...