इटावा औरैया, जून 5 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्मदिन पर आजादी के बाद अभी तक सड़क के लिए तरस रहे बीहड़ क्षेत्र के गांव कायछी में सड़क निर्माण का वादा किया है। यह जानकारी पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने देते हुए बताया कि बेटे अखंडप्रताप सिंह के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर जाकर उनको जन्मदिन की बधाई देते हुए शुभकामनाएं अर्पित की। इस दौरान बीहड़ी क्षेत्र चकरनगर के गांव कायछी जो देश स्वतंत्र होने के बाद भी अभी तक पक्की सड़क से वंचित है उसकी जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ आने पर यह गांव चारों तरफ से घिर जाता है, प्रसव होने पर महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र ले जाना काफी मुश्किल होता है, संपर्क कटने से गांव वालों का जीना दुश्वार हो जाता है। इस पर मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण जल्द कराने का वादा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...