इटावा औरैया, अप्रैल 22 -- भारत विकास परिषद शाखा महेवा की बैठक अध्यक्ष डॉ सुरेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में कस्बा में गुरुकुल शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में संपन्न हुई जिसमें आगामी वर्ष के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया तथा परिषद में सदस्य संख्या बढ़ाने पर बल दिया गया। परिषद के संरक्षक पूर्व प्रधानाचार्य डॉ रामप्रकाश ओझा ने भारत मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करके बैठक का शुभारंभ किया, सचिव हनुमंत सिंह राजपूत ने पूरे वर्ष के कार्यों का बखान किया तथा कोषाध्यक्ष सत्तीदयाल पाल ने पूरे वर्ष के आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। सर्वसम्मति से आगामी नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें मुकेश तिवारी को अध्यक्ष , जय गोपाल को सचिव तथा संदीप मिश्रा को कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया तथा कांति श्रीवास्तव को महिला संयोजिका बनाया गया। अध्यक्ष डॉ शर्मा...