इटावा औरैया, मई 6 -- मिशन वात्सल्य योजना को धरातल पर साकार करने पर जोर देते हुए चाइल्ड लाइन 1098 सेवा के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने का संकल्प लिया गया। ब्लॉक कार्यालय पर बीडीओ वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित "मिशन वात्सल्य योजना" को लेकर बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति बैठक सोमवार को संपन्न हुई। इसमें बच्चों के अधिकारों की रक्षा, कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता, बाल विकास परियोजना की शकुंतला देवी, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी शिव शंकर सिंह तथा स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर सुनील ने बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और मानसिक विकास से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की।"चाइल्डलाइन 1098...