इटावा औरैया, नवम्बर 21 -- ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत इकनौर में शुक्रवार को आधुनिक सुविधाओं से युक्त मिनी स्टेडियम का शुभारंभ किया गया।सीडीओ अजय कुमार गौतम ने मिनी स्टेडियम का फीता काटकर उद्घघाटन किया। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण प्रतिभाओं को खेलकूद के लिए भटकना नहीं पड़ेगा तथा गांव में ही वह खेल सकेंगे। वहीं कार्यक्रम में मौजूद बीडीओ बृज बिहारी त्रिपाठी ने बताया कि ब्लॉक के कई गांव में मनरेगा योजना से खेल स्टेडियम निर्मित हो रहे है। कार्यक्रम में एडीओ पंचायत इंद्रपाल सिंह भदौरिया, ग्राम प्रधान धर्मवीर यादव, ग्राम पंचायत सचिव नीलेश सिंह मौजूद रहे। स्टेडियम के शुभारंभ पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें गांव और आसपास के क्षेत्रों के कई खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने फुटबॉल, कबड्डी सहित विभिन्न खेलों में अपनी...