इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- सहसों के गांव मिटहटी स्थित मिनी सचिवालय में 24 सितंबर 2024 को हुई चोरी के 13 महीने बाद भी पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। ग्राम पंचायत के कंप्यूटर, इन्वर्टर और बैटरी चोरी होने के बाद सचिवालय के सभी काम-काज पिछले एक साल से ठप पड़े हैं। ग्रामीण जन्म, मृत्यु, आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, जबकि ग्राम प्रधान, सचिव और पंचायत सहायक लगातार पुलिस व विभागीय कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। चोरी की घटना के बाद पंचायत सहायक प्रियंका यादव, ग्राम विकास अधिकारी अनुज गुप्ता और तत्कालीन एडीओ पंचायत जमुनादास ने कई बार एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने शिकायत नहीं सुनी। ग्राम प्रधान रूपश्री ने 12 नवंबर 2024 को तत्कालीन एसएसपी संजय वर्मा को प्रार्थना पत्र भेजा गया था। इसके ब...