इटावा औरैया, मई 27 -- रायपुरा के रहने वाली सीमा देवी ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि पड़ोसी दंपति ने सरकारी नाली को मिट्टी ड़ालकर बंद कर दिया। जिससे घरों का पानी अब सड़कों पर भर जाता है। जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। पड़ोसी से नाली बंद करने का विरोध करते हैं तो गाली-गलौज करके मारपीट पर उतारू हो जाता है। कई बार पुलिस ने पहुंचकर बंद नाली को खुलवाया, पुलिस के जाते ही दोबारा मिट्टी डालकर बंद कर लेता है। रविवार शाम को नाली बंद करने के बाद पीड़िता ने थाने में शिकायती पत्र देकर पुलिस प्रशासन से नाली खुलवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...