इटावा औरैया, दिसम्बर 6 -- शकूरपुर में मिट्टी खनन करते हुए दो ट्रैक्टर पकड़े गए हैं। खनन अधिकारी ने इन ट्रैक्टरों को जब्त कर थाने में खड़ा कराकर सीज करने की कार्रवाई की। खनन अधिकारी प्रदीप राज ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों से सूचना मिली शकूरपुर में एक खनन माफिया दो ट्रैक्टरों का उपयोग कर ''करहा'' मिट्टी खोदने का उपकरण लगाकर अवैध रूप से मिट्टी खोदकर उसका परिवहन कर रहा था। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और दोनों ट्रैक्टरों को पकड़ लिया। प्रदीप राज ने बताया कि खनन नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रैक्टरों को थाना परिसर में खड़ा कर सीज किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मिट्टी का अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और खनन विभाग द्वारा इसके खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...