इटावा औरैया, मई 5 -- दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक स्थित भरथना रेल प्रशासन में शनिवार की रात सवा 11 बजे उस समय हड़कंप मच गया। भरथना स्टेशन की अप लूप लाइन प्लेटफार्म नम्बर 4 पर खड़ी एक मालगाड़ी की बोगी में भीषण आग लग गई। स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की खुली बोगी में अचानक लगी भीषण आग की लपटें देख रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में आग पर काबू पाया गया। कानपुर से दिल्ली की ओर जाने के लिये एक मालगाड़ी भरथना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी थी। दो घंटे से खड़ी ट्रेन की एक बोगी में शनिवार की रात 11.15 बजे अचानक से आग की लपटें उठने लगीं। आसपास मौजूद यात्रियो ंने शोर मचाया तो जीआरपी व आरपीएफ के जवान दौड़कर पहुंचे। मालाग़ाड़ी की जिस बोगी में आग लगी थी उसमें कोई सामान नहीं था केवल घास फूस आदि था। इससे आग तेजी से फैल गयी और लपटें तेज होती चलीं। जीआरपी और आर...