इटावा औरैया, नवम्बर 6 -- घमुरिया गांव में बुधवार की देर रात एक युवक डीएफसी रेलवे लाइन पार करते समय तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 25 वर्षीय अजय सिंह पुत्र दयाल सिंह रात करीब दो बजे के आसपास अपने खेतों में धान की फसल की रखवाली करने जा रहा था। उसका खेत रेलवे लाइन के दूसरी ओर स्थित है। रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। अजय सिंह सबसे बड़ा बेटा था और पिता के साथ खेती-किसानी में हाथ बंटाता था। करीब तीन साल पहले उसकी शादी हरियाणा के पानीपत निवासी राधा से हुई थी। दो माह से पत्नी अपने मायके में थी। घटना की जानकारी मिलते ...