इटावा औरैया, अप्रैल 12 -- दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। भरथना थाना क्षेत्र नगला ढेरा गांव मे रहने वाली 52 वर्षीय अनीता देवी पत्नी सत्यवीर सिंह शुक्रवार सुबह साम्हों स्टेशन के पास कुत्ते को टहला रही थीं। टहलते हुए कुत्ता रेलवे ट्रैक पर चला गया।तभी कानपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी से कुत्ते को बचाने के चक्कर में महिला कट गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। महिला का पति किसान है, उसके दो पुत्र हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...