इटावा औरैया, दिसम्बर 29 -- ग्राम मुगलपुर नरेनी निवासी प्रशांत कुमार और शीलू रविवार दोपहर ग्राम प्रधान द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए दो हजार रुपये की मांग करने लगे। रुपये न देने पर काम बंद कराने की धमकी दी गई। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसी मामले में पुलिस ने दबिश देकर मारपीट करने वाले गांव नगला मांधाता निवासी राजू उर्फ राजकुमार, बॉबी उर्फ शैलेन्द्र कुमार, कृष्णकांत उर्फ बबलू , अजय कुमार और शिवांग कुमार समेत पांच लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...