इटावा औरैया, जून 9 -- विरहीपुर गांव में रहने वाली रेखा देवी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि चार जून की सुबह दस बजे गांव का पड़ोसी युवक विकास ,कमलेश, और अजय ने उसके साथ मारपीट की है। वहीं, विकास ने भी थाने में तहरीर देकर बताया कि वह अपने घर पर था, तभी उसके गांव के राहुल, विष्णु, अतर सिंह,तथा अभय एक राय होकर घर पर आए और बगैर किसी बात के गाली-गलौज करने लगे। विरोध किया तो लाठी डंडों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। लोगों के आने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...