इटावा औरैया, नवम्बर 30 -- नगरिया नाह में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पुलिस ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक के पिता का आरोप है कि घटना वाले दिन पुलिस ने उनकी बात अनसुनी करते हुए केवल अज्ञात कारणों से फांसी लगाने का प्रार्थना पत्र लिखवाया था, जबकि उन्होंने स्पष्ट रूप से बेटे के साथ मारपीट और मानसिक उत्पीड़न की जानकारी दी थी। मृतक के पिता सुरेश चंद्र ने तहरीर में बताया कि 29 नवंबर की सुबह वे झीला गांव में एक रिश्तेदार की मौत पर गए हुए थे। उसी दौरान दोपहर करीब 1:45 बजे उनके पास गांव के ही शिवराज का फोन आया। शिवराज ने बताया कि गांव का ही युवक शिवम उर्फ लुक्की उनके बेटे देवेंद्र से मारपीट कर रहा है। यह सुनकर वह तुरंत घर के लिए रवाना हुए, लेकिन घर पहुंचते ही देखा कि उनका ...