इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- मेवाती टोला मोहल्ले में शुक्रवार रात मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आधा दर्जन लोगों ने जफर वारसी पुत्र नूर हसन पर हमला कर पटिया से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह लहुलुहान हो गया। घायल जफर खुद कोतवाली पहुंचा, जहां पुलिस ने तुरंत उसे जिला अस्पताल भिजवाया। पीड़ित ने शानू, रामू और अन्य साथियों पर हमला करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद पुलिस ने मोहल्ले में दबिश दी, लेकिन आरोपी भाग निकले। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...