इटावा औरैया, अक्टूबर 31 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर शाम तीन युवकों ने एक बाइक सवार पर चाकू, ईंट और हॉकी से हमला कर दिया। हमला इतना अचानक था कि देखते ही देखते सड़क पर लोग जमा हो गए। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। मैनपुरी के थाना बरनहाल के गांव फूलापुर निवासी प्रमोद कुमार ने थाना में दी तहरीर में बताया कि वह शुक्रवार की शाम अपनी बहन के घर गांव लुधियानी बकेवर से भाई रवि और भतीजा अक्षय के साथ बाइक से लौट रहा था। जब वे गांव फूफई ओवरब्रिज के पास पहुंचे, तभी महाराजपुर खेड़ा निवासी एक युवक ने अपनी बाइक तेज रफ्तार से निकालते हुए उनकी बाइक को ओवरटेक कर दिया। इससे प्रमोद की बाइक अनियंत्रित हो गई और उसने तुरंत बाइक रोक ली। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। महा...