इटावा औरैया, अप्रैल 28 -- महात्मा गांधी सैनिक इंटर कॉलेज पछायगांव विज्ञान वर्ग में इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस वर्ष विद्यालय में कुल 96 फ़ीसदी छात्र-छात्रा ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इस मौके पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान संजय प्रताप सिंह भदौरिया ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य उमा भदौरिया ने बताया कि इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में लक्ष्मी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दिव्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसके अलावा गौरव, सागर बघेल, आरती ने भी 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कियें। वहीं हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में 95 फ़ीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए जिनमें से सपना ने 502 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि संगम यादव ने 494 अंकों के साथ दूसरा स्थान व कुमार...