इटावा औरैया, मई 11 -- जायंट्स ग्रुप ऑफ इटावा मैत्री द्वारा मातृ शक्ति सम्मान में होटल चाणक्य सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मैत्री अध्यक्ष सारिका अग्रवाल द्वारा ॐ ध्वनि व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस मौके पर मातृ सम्मान से विभा भदौरिया को सम्मानित किया गया। सारिका अग्रवाल ने मातृदिवस मनाने के बारे में जानकारी दी। अरुणा सिंह, रश्मि पालीवाल ने माँ के अनमोल प्यार पर अपने विचार प्रकट किए। स्मिता यादव निदेशक यूनिट 3 फेड-5 ने सभी का अभिनंदन, वंदन करते हुए मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा सुन्दर होंगे देश बहुत से बहुत बड़ी है ये धरती, अपनी माँ बस अपनी ही है अमित प्यार जो है करती। डॉ तृप्ति यादव ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी निश्चित ही माँ और मातृ भूमि स्वर्ग से भी ...