इटावा औरैया, मई 15 -- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व किसान सभा के संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल ने डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ला से भेंट कर जिले की समस्याओ को लेकर 10 सूत्रीय ज्ञापन दिया। प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व माकपा राज्य मंत्रिपरिषद सदस्य व किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री मुकुट सिंह ने किया।इस ज्ञापन में अहनैया और पुरहा नदियों की स्थायी सफाई, दामोदरपुर-परौली नाला, चैबिया पडाव से अहनैया नदी तक का नाला की सफाई, बरालोकपुर माइनर की पटरियों को मजबूत कर हैड पर शटर लगाने और साइफन बनबाने की मांग की गई है। इस ज्ञापन में इटावा सहित 42 जिलों की बिजली निजीकरण वापसी, स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, बिजली कटौती बंद करने, ग्रामीण क्षेत्र में 20 घंटे बिजली देने, फुके ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदलने, बकाया के नाम पर पूरे गांव और क्षेत्र की बिजली काटना बं...