इटावा औरैया, अगस्त 6 -- नगर से बलरई को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर नगला रामसुन्दर के पास माइनर का ओवरफ्लो ग्रामीणों के लिए भारी मुसीबत बन गया। लगातार तेज बहाव के कारण जहां खेत जलमग्न हो गए हैं, वहीं दर्जनभर गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क भी कट गई है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। एक सप्ताह से माइनर का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है। इससे नगला तौर, ब्रह्माणी देवी मंदिर, नगला सलहदी, सरामई, कछपुरा, घुराह, जाखन पूछरी सहित आसपास के कई गांवों का संपर्क कट गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जलभराव के कारण स्कूली वाहन और एंबुलेंस तक रास्ते में फंस जा रही हैं, जिससे दैनिक जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नगला रामसुन्दर के पास पानी की निकासी के लिए हाल ही में एक पुलिया बनाई गई थी, जो भारी बहाव के कारण धंस गई। नतीजतन खेतों से गुजरता पानी सड़क के नी...