इटावा औरैया, अगस्त 4 -- शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर आस्था और भक्ति के रंग में रंगने को तैयार है। श्री नवदुर्गा पूजा समिति भरथना के सान्निध्य में इस वर्ष भी नवदुर्गा पूजा महोत्सव पूरी गरिमा, भव्यता और ऐतिहासिक स्वरूप में मनाया जाएगा। रविवार को कस्बा के मोतीगंज स्थित गेस्ट हाउस माँ भगवती के श्रीचरणों में दीप प्रज्वलन और आरती के साथ बैठक का शुभारंभ हुआ, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता रामपाल सिंह राठौर ने की। बैठक में पिछले वर्ष के आयोजन की समीक्षा, आय-व्यय विवरण तथा इस वर्ष के आयोजन को और अधिक दिव्य एवं आकर्षक बनाने पर विस्तार से मंथन किया गया। कुछ नये चेहरों को समिति की बागडोर सौंपी गई, वहीं पुराने अनुभवी मार्गदर्शकों का स्वागत किया गया। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव ''...