इटावा औरैया, मई 12 -- अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस पर ब्रह्मा कुमारीज की सिविल लाइन शाखा पर सुखी एवं स्वास्थ्य परिवार के लिए मां की भूमिका विषय पर स्नेह मिलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर जल संरक्षण विषय आधारित पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें प्रथम पुरस्कार भूमि जैन द्वितीय पुरस्कार एकता सिंह एवं तृतीय पुरस्कार संभव जैन ने प्राप्त किया । केंद्र प्रभारी बीके नीलम ने कहा कि सारे जगत का पालनहार ईश्वर सारे जगत की मां है इसीलिए उन्हें परमात्मा कहते हैं हमें उनकी पालना का रिटर्न देना है उससे संबंध जोड़कर जीवन में सफलता को प्राप्त करें ।जॉइंट ग्रुप की सावित्री अग्रवाल ने कहा कि की मां वह शिल्पी है जो श्रेष्ठ समाज की नींव रखती है जैसे ईंटगारा मिलकर मकान का निर्माण करते हैं ,वैसे ही माँ के डांट और प्यार से मिलकर जीवन की नींद मजबूत होती है। ...