इटावा औरैया, अक्टूबर 10 -- ढकरा पुलिया पर बुधवार देर शाम मां की तेरहवी का सामान लेने गए युवक को तेज रफ्तार टेम्पो ने टक्कर मार दी, हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव ढकरा निवासी 30 वर्षीय चंदन सिंह की मां बिन्दा देवी की लंबी बीमारी के चलते 26 सितंबर को मौत हो गई थी। बुधवार को उनकी तेरहवी का कार्यक्रम चल रहा था। शाम करीब आठ बजे बेटा चंदन बाजार से सामान लेने गया था। लौटते समय गांव के बाहर चकरनगर सहसों रोड पर ढकरा पुलिया के पास एक तेज रफ्तार टेम्पो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल चंदन को परिजन तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादस...