इटावा औरैया, अगस्त 24 -- क्षेत्र के एक गांव से लापता हुईं दो सगी बहनों को पुलिस ने 24 घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। मां की डांट से नाराज होकर घर छोड़ने वाली दोनों किशोरियों की तलाश में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस तकनीक का सहारा लिया। रेलवे जंक्शन के पास से दोनों को सुरक्षित पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली। शुक्रवार सुबह दोनों बहनें स्कूल जाने की कहकर घर से निकली थीं। लेकिन छुट्टी होने के बाद भी जब वे घर वापस नहीं लौटीं तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। पूरे क्षेत्र में गहन तलाश करने के बाद भी उनका कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने देर शाम थाने में सूचना दी। किशोरियों की मां ने बताया कि दोनों को पढ़ाई को लेकर डांटा था। नाराज होकर वे बिना बताए घर से निकल गईं। परिजन रातभर इधर-उधर तलाश करते रहे लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं च...