इटावा औरैया, मई 4 -- माता कालिका के दरबार में शनिवार को काफी संख्या में देवी भक्तों ने हाजिरी लगाकर पूजा अर्चना करके साथ झंडे चढ़ाए। तो कई भक्त परिवारों ने बच्चों के मुंडन संस्कार के साथ पूजा अर्चना की। इससे सारा दिन लखना बकेवर मार्ग पर जाम के हालात नजर आए। लखना नगर में मां कालिका देवी मंदिर पर सुबह से ही देवी भक्तों का आना प्रारंभ हो गया जो कि पूरे दिन चलता रहा। कानपुर, कानपुर देहात, मैनपुरी, औरैया, फिरोजाबद सहित कई जिलों व आसपास के क्षेत्र के भक्तों ने पूजा पाठ करने के साथ नवविवाहित जोडों की पूजा की व बच्चों के मुंडन संस्कार कराए। काफी भक्तों द्वारा झंडा चढ़ाने का सिलसिला पूरे दिन चला, भक्तों की भारी भीड़ होने से दिन भर लखना बकेवर मार्ग पर वाहनों का जाम लगा रहा। यातायात संचालित कराने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक बकेवर भूपेंद्र सिंह राठी...