इटावा औरैया, जुलाई 25 -- उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की ओर से अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर शुक्रवार को दोपहर बाद कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। इन शिक्षामित्रों ने अपनी मांगों का ज्ञापन भी उप जिलाधिकारी को सौंपा गया। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित है। संघ के जिला संयोजक पंकज कुमार कंसोलिया, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह वर्मा, जिला महामंत्री सुरजीत सिंह तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीयूष दीक्षित के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे इन शिक्षामित्रों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि महंगाई को देखते हुए अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी शिक्षामित्र के मानदेय में बढ़ोतरी की जाए। शिक्षामित्र को दोबारा मूल विद्यालय में समायोजित किया जाए। इसी तरह महिला शिक्षामित्र को विवाह के बाद उनकी ससुराल के जिले में समायोजित किया जाए। यह मांग ...