इटावा औरैया, दिसम्बर 20 -- महोत्सव पंडाल में देर शाम सनातनी भजन संध्या आयोजित हुई जिसमें प्रख्यात लोक गायिका उपमा पांडे ने अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर व प्रभु श्री राम के जीवन का संगीतमय ढंग से वर्णन किया साथ ही सरकार तुम्हारी महफ़िल में तकदीर बनाई जाती है भजन प्रस्तुत कर पंडाल में मौजूद श्रोताओं का मन मोह लिया। भजन संध्या में शहर के साथ-साथ जिले से लोग काफी संख्या मैं पहुंचे और देर रात तक चले कार्यक्रम का आनंद लिया। महोत्सव पंडाल में सनातनी भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ एडीएम न्यायिक संदीप कुमार श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर मलयार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया। भजन संध्या में अयोध्या से आई उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी संस्कृति विभाग उपमा पांडेय ने राधारानी के भजन से कार्यक्रम की शुरुआत की...