इटावा औरैया, दिसम्बर 6 -- इटावा महोत्सव को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं। महोत्सव में स्थापित प्रदर्शनी चौकी की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक तन्म्य चौधरी को सौंपी गई है। उनके नेतृत्व में एक मजबूत पुलिस टीम तैनात की गई है, जो पूरे महोत्सव अवधि के दौरान सुरक्षा पर कड़ी नजर रखेगी। सात दिसंबर से शुरू होकर चार जनवरी 2026 तक चलने वाले इस महोत्सव के दौरान भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी है। प्रदर्शनी चौकी पर छह दरोगा, 35 पुरुष सिपाही और दस महिला सिपाही ड्यूटी पर रहेंगे। महिला सुरक्षा के मद्देनजर महिला सिपाहियों की तैनाती विशेष रूप से की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा या शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो सके। इसके अलावा वायरलेस संचार व्यवस्था को ...