इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- प्रशासन के अनुसार सात दिसंबर को इटावा महोत्सव का उद्घाटन होना है। मंच सज्जा के साथ साउंड सिस्टम, लाइट, टेंट आदि लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है लेकिन इसके बावजूद महोत्सव परिसर में अब तक दुकान नहीं लगी है। जिसके चलते वह उद्घाटन को लेकर संशय बरकरार है। दरअसल नई व्यवस्था के तहत अलग-अलग जोन में अलग-अलग सामान की दुकान लगाने को लेकर अब भी दुकानदार तैयार नहीं है। उनका कहना है कि वह सालों से जिस चीज का व्यापार कर रहे हैं उनके स्थान परिवर्तन से उनका व्यापार चौपट हो जायेगा। दरअसल कई दुकानदार दिल्ली, लुधियाना और अन्य जगहों से अपना सामान मंगा चुके हैं ऐसे में अब उसे वापस करना भी उनके लिए संभव नहीं है और न ही नई चीज की दुकान लगाने के लिए भी तैयार हो पा रहे। 60 फीसदी से अधिक दुकानदारों का कहना है कि इस नई व्यवस्था से उनका व्...