इटावा औरैया, दिसम्बर 25 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने ही गांव के चार लोगों पर मारपीट, छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने मायके आई हुई थी और शौच के लिए जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में गांव के ही चार लोगों ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने महिला के साथ अभद्रता की और कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। पीड़िता दो माह की गर्भवती है। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद महिला किसी तरह एक घर पहुंची और बाद में बकरी चराकर लौटी अपनी मां को पूरी जानकारी दी। थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...