इटावा औरैया, मई 17 -- चौबिया क्षेत्र के एक गांव में महिला से छेड़खानी करने घर में घुसा आरोपी युवक परिजनों के आने पर छज्जे से कूदकर घायल हो गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 14 मई की सुबह चौबिया थाना क्षेत्र के रैपुरा मूंज का रहने वाला कौशल घर के पीछे खड़े बबूल के पेड़ से चढ़कर घुस आया। महिला के साथ छेड़खानी करने लगा। महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे, तभी आरोपी कौशल छज्जे से कूद गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी विपिन मलिक ने बताया आरोपी कौशल को गिरफ्तार करके उसे कोर्ट में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...