इटावा औरैया, अगस्त 6 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश रजत सिंह जैन व प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज रूपेन्द्र सिंह टोंगर के निर्देश पर ब्लाक सभागार में महिला सशक्तीकरण व महिलाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई इस अवसर पर महिलाओं को सम्बोधित करते हुए प्राधिकरण के प्राविधिक अश्विनी त्रिपाठी ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों को पहचानना होगा तभी आपका सर्वांगीण विकास होगा उन्होंने आगे कहा कि कोई भी कामकाजी महिला यदि अपने कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न या अन्य किसी भी प्रकार से उत्पीड़न की शिकार होती है तो तुरन्त विधिक सेवा प्राधिकरण की सहायता ले सकती है। कहा कि बिषम परिस्थितियों को छोड़कर सूर्यास्त के बाद किसी भी महिला को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। अध्यक्षता स्वयं सहायता समूह की प्रबंधक शशि लता ने की संचालन राजीव रत्न ...