इटावा औरैया, मई 5 -- कुंवरा में रहने वाली अनीता देवी ने गांव के ही दो नामजदों पर आरोप लगाया है। बताया कि पति नीरज सिंह गांव के चौराहे पर बैठे थे। तभी दो नामजद नशे की हालत में आए और पति की जेब में रखे दस हजार रुपये निकाल लिए। पति ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट कर दी। लोग बचाने पहुंचे तो नामजदों ने ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जिससे गांव के करन सिंह, गोपी, अनूप कुमार, आलोक कुमार, मुकेश, जीतेंद्र, आशुतोष, नीरज कुमार, अभिषेक कुमार व अनीता देवी घायल हो गईं। पुलिस महिला के प्रार्थना पत्र पर जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...