इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- सैफई के तुलसीपुर निवासी मनीषा देवी पत्नी अतुल ने दहेज उत्पीड़न और जान से मारने के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका पति अतुल नशे का आदी है और आए दिन शराब पीकर घर का माहौल खराब करता है। आरोप है कि वह घर से रुपये चोरी कर जुआ खेलने में खर्च कर देता है और पैसे न मिलने पर बेरहमी से पीटता है।सास सुशमा देवी, ससुर शेख चंद्र सिंह, देवर अमित कुमार और ननदें मोहिनी व लक्ष्मी भी लगातार दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते हैं। 16 नवंबर की दोपहर करीब 3:30 बजे दहेज को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद ससुरालियों ने मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने का प्रयास किया। इस दौरान उसके गले, पैर और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं, जिनके निशान मौजूद हैं।कई बार पुलिस चौकी कुम्हावर में शिकायतें क...