इटावा औरैया, अप्रैल 26 -- बकेवर थाना क्षेत्र में एक महिला को ससुरालीजनों ने मारपीट करके घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू की है। मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में गांव टकैया के मोहित कुमार बताया कि बहन का विवाह इस थाना क्षेत्र के गांव कुशगंवा अहिरान के आनंद कुमार के बेटे अमन उर्फ अभिषेक के साथ हुयी थी। आठ फरवरी 2023 को की थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही बहन ओम प्रभा की मारपीट करने लगे। सूचना पर वहां पहुंचा तो सामने ही मारपीट करने लगे। पुलिस बुलाने पर भाग गए। घायल बहन को लेकर थाने आया और पुलिस ने घायल ओम प्रभा को अस्पताल बकेवर भिजवाने के बाद उसकी सास विनीता देवी, ससुर आनंद कुमार पति अमन उर्फ अभिषेक कुमार था देवर विवेक कुमार उर्फ छोटू के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...