इटावा औरैया, दिसम्बर 21 -- कस्बा के मोहल्ला गिरधारीपुरा की अजिता देवी पत्नी ओमप्रकाश उर्फ ओमप्रताप ने पुलिस को तहरीर दी है कि उसकी शादी को आठ वर्ष हो गए हैं। शादी के कुछ दिन बाद से ही सास मीना कुमारी, देवर ओमशंकर व उसकी पत्नी मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे और मारपीट भी करते आ रहे है। 14 दिसंबर को ससुरालियों ने लात घूसों से मारपीट की। पति ससुरालियों के कहने पर चलते है और मेरे साथ मारपीट करते हैं। जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...