इटावा औरैया, नवम्बर 22 -- चौबिया के बरालोकपुर में शनिवार सुबह घर पर काम कर रही महिला के साथ पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घर के बाहर खींचकर लाठी-डंडो से पीट दिया। वहीं घटना का वीडियो महिला की बेटी ने बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। बरालोकपुर निवासी राजकुमारी पत्नी मुकेश कुमार शाक्य ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे वह अपने घर पर खाना बना रही थीं। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग अचानक उनके घर पहुंचे और रंजिश में गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला बोल दिया। आरोप है कि आरोपियों ने घर के बाहर खींच लिया। राजकुमारी को बाल पकड़कर खींचा और लात-घूंसों व लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर राजकुमारी के पति मुकेश कुमार जब बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई, जिससे दोनों घायल हो गए। घ...