इटावा औरैया, मई 12 -- कोतवाली पुलिस ने महिला के गले से सोने का लॉकेट छीनने वाले एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। उसके पास एक किलो 750 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया नौ मई की दोपहर शहर के बरही टोला की रहने वाली सौम्या द्विवेदी के गले से लुटेरा बरही देवी मंदिर के पास से सोने का लॉकेट छीनकर भाग गया था। रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही थी। रविवार देर रात घूमनपुरा पुलिया के पास से पंसारी टोला के रहने वाले शिवम वाल्मिकी उर्फ अनमोल को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके पास से झोले से एक किलो 750 ग्राम गांजा और एक सोने का लॉकेट बरामद हुआ। आरोपी ने सौम्या द्विवेदी के गले से लॉकेट छीनने की बात कबूल की है। अरोपी के खिलाफ जनपद के थानों में 19 मामले दर्ज हैं। कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्द...