इटावा औरैया, नवम्बर 20 -- ग्राम केशवपुर बैनी में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने पति और सास को गिरफ्तार कर लिया। केशवपुर बैनी गांव में मंगलवार देर रात 20 वर्षीय अंजलि पत्नी उपेंद्र की संदिग्ध हालात में मौत हुई थी। बसरेहर के गांव जैतपुर तोताराम निवासी शिवराज सिंह ने अपनी बेटी अंजलि की शादी 26 दिसंबर 2023 को उपेंद्र के साथ की थी। मायके पक्ष का आरोप था कि शादी के कुछ माह बाद ससुराल पक्ष के लोग कार और दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहे थे और दहेज उत्पीड़न लगातार बढ़ता जा रहा था। मृतका के पिता शिवराज सिंह ने पति उपेंद्र, ससुर वीरपाल, सास मिथलेश, ननद दिव्या, देवर विवेक, ताऊ महेश और उसके पुत्र गोलू सहित कुल सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच सीओ केपी सिंह कर रहे थे। गुरुवार को रकुइया नहर प...